गणपति मेरे अंगना पधारो आस तुमसे लगाए

गणपति मेरे अंगना पधारो आस तुमसे लगाए

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
काज कर दो हमारे भी पूरे,
तेरे चरणों में हम तो खड़े हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो।।

कितनी श्रद्धा से मंडप सजाया,
अपने घर में ये उत्सव मनाया,
सच्चे मन से ये दीपक जलाया,
भोग मोदक का तुमको लगाया,
रिद्धि-सिद्धि को संग लेके आओ,
हाथ जोड़ें ये विनती किए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो।।

विघ्नहर्ता हो तुम, दुख हरते,
अपने भक्तों का मंगल करते,
हे चतुर्भुज, हे सिद्धिविनायक,
उसकी सुखों से झोली भरते,
रहते शुभ-लाभ संग में तुम्हारे,
हाथ पुस्तक, मोदक लिए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो।।

करते वंदन हे गौरी के लाला,
मेरे जीवन में कर दो उजाला,
पिता भोले हैं, गणपति तुम्हारे,
सभी देवों के तुम ही हो प्यारे,
इस ‘गिरी’ की भी सुध ले लो बप्पा,
काज कितनों के तुमने किए हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो।।

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए हैं,
काज कर दो हमारे भी पूरे,
तेरे चरणों में हम तो खड़े हैं,
गणपति मेरे अंगना पधारो।।


Ganpati Mere Angna Padharo I SANJAY GIRI I Ganesh Bhajan I Full Audio Song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post